Connect with us

राज्य-राजधानी

बीजेपी का बंगाल बंद, कोलकाता की सड़कों पर संग्राम

Published

on

सीएम ममता बोलीं – 16 दिन से CBI जांच जारी, कहां है न्याय ?

भाजपा नेता की कार पर फायरिंग, फेंका गया बम

कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई है। कई नेताओं-वर्कर्स को हिरासत में लिया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुगली स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को रोक दिया। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। मालदा में एक सड़क अवरुद्ध करने को लेकर तृणमूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। पुलिस ने कार्रवाई कर भीड़ को तितर-बितर किया।

बंगाल बंद पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई को रेप-मर्डर केस की जांच सौंपे 16 दिन बीत गए हैं। कहां है न्याय ? भाजपा बंगाल को बदनाम कर रही है। भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की।

बंगाल बंद के दौरान बीजेपी के नेता प्रियांगु पांडे पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर गोलियां चलाईं। प्रियांगु का कहना है कि जब वह अपनी कार से भाटपारा जा रहे थे तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को निशाना बनाते हुए बम भी फेंके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa