वाराणसी
बीएड टेट के बेरोजगारों ने किया कैंट सपा प्रत्याशी पूजा यादव का समर्थन
वाराणसी। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए सपा ने चुनावी ताल ठोक दी है। वही इस चुनावी माहौल में 3 चरणों के मतदान हो चुके है तो वही सातवें और अंतिम चरण के मतदान में जीत दर्ज कराने के लिए प्रत्याशी मैदान में आ चुके है। इस चुनावी दंगल में वाराणसी के 390 कैंट विधानसभा में समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर मैदान में उतरी काशी के बेटी और स्टेट लेबल पर की खिलाड़ी पूजा यादव में सुबह करीब 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी। इसी जनसम्पर्क अभियान के दौरान आज सपा उम्मीदवार पूजा यादव को ककरमत्ता इलाके में बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के सैकड़ो बेरोजगारों में सपा उम्मीदवार पूजा यादव को अपना समर्थन देते हुए। उन्हें ज्ञापन सौंपा। पूजा यादव को मिले बीएड टेट के बेरोजगारों के बाद अब पूजा यादव अपने विधानसभा कैंट में मजबूत स्तिथि में खड़ी हो चुकी है।
बीजेपी ने कहा ये सपा का पाप
समाजवादी पार्टी के कैंट प्रत्याशी पूजा यादव को समर्थन देने वाले बीएड टेट के अभ्यर्थियों ने अपने दिए हुए ज्ञापन में लिखा हैं कि 72825 पदों पर भर्ती के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने 2012 के दिसम्बर माह में विज्ञापन के बाद अप्लाई किया। हमारी काउंसिल प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने विज्ञापन को सही भी ठहराया है,पूर्व सरकार सदन में विज्ञापन पर भर्ती की बात भी कह चुकी है, लेकिन मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण 25 जुलाई 2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जब फाइनल आदेश दिया तब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ चुकी थी। बीजेपी सरकार ने हमसे झूठा वादा करके हमारा वोट तो लिया लेकिन हमारे चयन प्रक्रिया को समाजवादी पार्टी का पाप कहते हुए हमें निराश किया। जब इसको लेकर हमने लखनऊ में आवाज उठाई तो हमे बदले में पुलिस की लाठियां मिली लिहाजा हम अब इस सरकार के झूठे आश्वस्त सड़ त्रस्त हो चुके है और अपना समर्थन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा यादव को समर्थन देते हुए उन्हें जीत दिलाएंगे।