वाराणसी
बीएचयू में प्रवेश की होड़, तीसरे राउंड की बजी घंटी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में यूजी और पीजी प्रवेश प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। पीजी के स्पॉट राउंड में पहले ही दिन 1,000 खाली सीटों के लिए 5,455 आवेदन मिल चुके हैं, यानी हर सीट पर पांच से अधिक दावेदारी हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त तक जारी रहेगी, जिससे आवेदनों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
यूजी में दूसरे राउंड की प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है। अब तक 1,642 अभ्यर्थी फीस जमा कर दाखिला ले चुके हैं, जबकि कुल 3,379 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। शेष 1,737 छात्रों को शुक्रवार रात 12 बजे से पहले फीस जमा करनी होगी, इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा।
बीएचयू के मेन कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी की कुल 9,200 सीटों में से अब तक 7,400 से अधिक पर दाखिले हो चुके हैं। लगभग 2,000 सीटें अभी बाकी हैं, जिनके लिए तीसरा राउंड 15 अगस्त से और चौथा राउंड 18-19 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।
मेन कैंपस में 95% सीटें भर चुकीं
पीजी की 7,500 सीटों में से 6,500 पर चार राउंड में दाखिला हो चुका है। अब बची हुई 1,000 सीटें स्पॉट राउंड से पूरी होंगी। मेन कैंपस में 95%, एमएमवी में 85% और वसंत कन्या, वसंता कॉलेज, आर्य महिला व डीएवी पीजी कॉलेज में 70-75% सीटें भरी जा चुकी हैं।
विधि संकाय में नए छात्रों का स्वागत
विधि संकाय में 2025-26 सत्र का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक नए छात्रों को कैंपस की सुविधाओं व गतिविधियों से परिचित कराया गया। इस मौके पर डीन प्रो. सीपी उपाध्याय, चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
