वाराणसी
बीएचयू के प्रोफेसर पर हमला करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। जिले की लंका पुलिस ने मंगलवार रात एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के तेलगु विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर हमले का मुख्य आरोपी है। आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद उर्फ गणेश पासी प्रयागराज मौजा का निवासी है। उसे अस्पताल में उपचार के बाद अपराध इतिहास की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना में शामिल अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
प्रोफेसर मूर्ति पर यह हमला 28 जुलाई को बीएचयू कैंपस में बिड़ला के सामने हुआ था। दो बाइक सवार बदमाशों ने स्टील के रॉड से उन पर ताबड़तोड़ वार किए थे, जिसमें उनके दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए थे। इस हमले के विरोध में BHU के अध्यापकों ने नया विश्वनाथ मंदिर से आक्रोश रैली निकाली और सिंह द्वार पर धरना देकर कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।