गाजीपुर
बीएचयू: एलबीएस छात्रावास में हंगामा, वार्डन पर थप्पड़ मारने का आरोप

वाराणसी। बीएचयू के एलबीएस छात्रावास में गुरुवार आधी रात छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। मेस की खराब गुणवत्ता और वार्डन द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारने के विरोध में छात्रों ने छात्रावास के सामने रास्ता जाम कर धरना दे दिया। छात्रों ने वार्डन के इस्तीफे की मांग की। सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया।
धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि उनके छात्रावास के मेस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। इस समस्या के समाधान के लिए कई छात्र पास के धन्वंतरि हॉस्टल के मेस से पैसे जमा कर खाना खा रहे थे। इसी दौरान मेडिकल छात्रों और एलबीएस के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि जब एलबीएस के छात्रों ने विरोध किया तो मेडिकल के छात्रों ने उनका अपमान करते हुए तस्वीरें खींचीं और उन्हें वहां से भगा दिया।
घटना से नाराज छात्र शिकायत करने प्रॉक्टोरियल ऑफिस जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान हॉस्टल के वार्डन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। वार्डन के इस कथित व्यवहार से छात्र भड़क गए और धरने पर बैठ गए।
मामले की जानकारी मिलते ही चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने बताया कि धन्वंतरि और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ है। छात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए वार्ता की जा रही है। वहीं, देर रात लंका थाने के इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। फिलहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रहे हैं।