Connect with us

वाराणसी

बीएचयू अस्पताल: एमसीएच विंग जाने वाले गेट पर ताला, गर्भवती महिलाओं को हुई भारी परेशानी

Published

on

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में अव्यवस्था का आलम तब देखने को मिला जब एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड हेल्थ) विंग जाने वाला गेट बंद मिला। ताला लगा होने के कारण गर्भवती महिलाओं और उनके तीमारदारों को इमरजेंसी तक पहुंचने के लिए कई मीटर पैदल चलना पड़ा।

एमसीएच विंग के पास वाहनों की भीड़ और तालेबंद गेट से परेशान लोग सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों से रास्ता पूछते नजर आए। कई महिलाएं अपनी प्रसव पीड़ा के बावजूद अस्पताल के गलियारों में रास्ता तलाशती रहीं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, एमसीएच विंग तक पहुंचने के लिए दो मार्ग हैं एक एमएस ऑफिस के बगल से और दूसरा ऑक्सीजन प्लांट के समीप बने गेट से। रविवार को दोपहर 12 बजे तक दोनों ही रास्तों पर ताला लटका रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर यह गेट खुला रहता, तो एंबुलेंस सीधे एमसीएच विंग के प्रवेश द्वार तक पहुंच सकती थी, जिससे मरीजों को स्ट्रेचर से अंदर ले जाने में भी सुविधा होती।

प्रो. एस.एन. संखवार, निदेशक, आईएमएस-बीएचयू ने कहा, “गेट बंद रहने की जानकारी मिली है। चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर व्यवस्था सुधारी जाएगी ताकि एंबुलेंस आने पर गर्भवती महिलाओं को परेशानी न हो। साथ ही, गेट के पास खड़ी गाड़ियों को हटाने की भी व्यवस्था की जाएगी।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page