चन्दौली
बीआरसी केंद्र पर बुनियादी भाषा व गणित पर आधारित शिक्षण प्रशिक्षण प्रारंभ

चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत धरहरा ग्राम सभा में बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षण प्रशिक्षण बैच 3,4 बीआरसी सकलडीहा में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय की देखरेख में संचालित किया जा रहा है। जिसमें सकलडीहा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश यादव एवं प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार यादव उपस्थित रहे। जहां उपस्थित विभागाध्यक्षों द्वारा उपस्थित शिक्षकों को वर्तमान परिवेश में किस प्रकार से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाए तथा उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए, इन सब बातों को लेकर अपने अनुभव को साझा किया गया।
वहीं प्रशिक्षण दाता आरपी प्रशांत पांडेय, आलोक पांडेय, प्रवीण पांडेय, सत्यप्रकाश एवं संतोष वर्मा द्वारा इस प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन सत्र के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि लगातार किसी भी कार्य का अभ्यास करने से व्यक्ति अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेता है।
जैसे कहावत है कि “करत-करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान”। इसी तर्क पर अगर कोई भी व्यक्ति किसी कार्य का प्रतिदिन अभ्यास करता है तो वह अपनी मंजिल को हासिल कर लेता है। इसी प्रकार से आप सभी लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। वहीं प्रशिक्षण लेने वालों में मुख्य रूप से अरविंद उपाध्याय, गुंजा शर्मा, बृजेश यादव, हरिशंकर मिश्रा, राकेश सिंह, प्रशांत, अप्रबल, पूजा पांडेय, सोनी सिंह, सपना आदि अध्यापक उपस्थित रहे।