वाराणसी
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने दी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपनी शुभकामनाएं
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर भेंट कर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा अजय राय को बतौर प्रदेश अध्यक्ष मिली नई जिम्मेदारी के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने अजय राय को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम भेंट कर गर्म जोशी के साथ अजय राय का अभिनंदन किया।
डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि - अजय राय की जमीनी पकड़, कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा उनकी उपलब्धता, कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहना और संगठन की मजबूती के प्रति अजय राय की हमेशा से ईमानदार सोच का ही यह प्रतिफल है कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें आज उत्तर प्रदेश जैसे बेहद अहम राज्य का मुखिया बनाया है । मै शीर्ष नेतृत्व द्वारा अजय राय को दी गई इस जिम्मेदारी के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं तथा अपने भाई अजय राय को अपनी शुभकामनाएं देता हूं । मुझे पूर्व विश्वास है कि आपकी मेहनत और आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता अर्जित करेगी ।
इस अवसर पर अखिलेश प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस/सांसद, राज्यसभा के साथ वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पार्षद प्रिंस राय खगोलन, अनुभव राय, आनन्द शंकर सिंह, विधायक, बिहार, मुन्ना तिवारी , विधायक, बिहार, बंटी चौधरी , पूर्व विधायक, बिहा ने भी प्रदेश अध्यक्ष अजय रायजी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Continue Reading
