गाजीपुर
बिना मान्यता के संचालित प्राथमिक विद्यालय सील, संचालक को नोटिस

गाजीपुर। शासनादेश संख्या शि. बि. 603-793/2022-23 के तहत गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी मरदह, दीनानाथ साहनी ने गांधी इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे एक बिना मान्यता के प्राथमिक विद्यालय को बंद करा दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चार शिक्षिकाएं मौजूद पाई गईं। पूछताछ में बताया गया कि विद्यालय में 150 बच्चों का नामांकन है, लेकिन बारिश के कारण केवल चार छात्र उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को अवकाश देकर उन्हें नजदीकी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन कराने का निर्देश दिया।
विद्यालय संचालक को नोटिस थमाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अवैध रूप से विद्यालय संचालित पाया गया तो एफआईआर दर्ज कर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इस सघन जांच अभियान से क्षेत्र के अन्य बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।