पूर्वांचल
बिना तलाक दूसरी शादी का प्रयास, पुलिस ने रोकी दूल्हे की बरात

पहली पत्नी ने किया विरोध
जौनपुर (केराकत)। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहे दूल्हे की बरात को रोक दिया। घटना मंगलवार को बीरमपुर गांव की है, जहां पुलिस की इस कार्रवाई से शादी के माहौल में हड़कंप मच गया।
पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दी थी कि उसके पति ने तलाक की प्रक्रिया पूरी किए बिना दूसरी शादी की तैयारी कर ली है। इस पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। शादी के लिए बरात सजकर तैयार खड़ी थी और दूल्हा विवाह के लिए पूरी तैयारी में था। इसी बीच पुलिस ने पहुंचकर शादी रुकवा दी। दूल्हे को थाने बुलाया गया, जहां दोनों पक्षों के बीच देर रात तक बातचीत चलती रही।
तलाक पर मतभेद
दूल्हे के बड़े भाई ने दावा किया कि तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और न्यायालय का अंतिम आदेश आना बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता की सहमति से 3.5 लाख रुपये का हर्जाना दिया गया है। दूसरी ओर, पीड़िता का कहना है कि तलाक अभी तक नहीं हुआ है और उसे धोखे में रखकर दूसरी शादी का प्रयास किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी अवनीश राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए शादी करने का प्रयास किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक दोनों पक्ष थाने में डटे रहे, जबकि पीड़िता अपनी शिकायत पर अड़ी रही।