गाजीपुर
बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत उप-केंद्र पर दिया धरना

बहरियाबाद (गाजीपुर)। 33/11 केवी विद्युत उप-केंद्र बहरियाबाद स्थित ट्रांसफार्मर के खराब होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया गया कि उप-केंद्र के बगल में लगा ट्रांसफार्मर लगभग दस दिनों पूर्व जल गया था। काफी मशक्कत के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में वह भी पुनः जल गया, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
बिजली न होने से परेशान ग्रामीणों ने उप-केंद्र पर धरना देकर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। संबंधित अधिकारियों को फोन पर सूचना दी गई कि ट्रांसफार्मर जले हुए दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल है।
धरना स्थल पर पहुंचे जूनियर इंजीनियर ने आश्वासन दिया और ट्रांसफार्मर लाने के लिए ग्रामीणों को सैदपुर भेजा। बताया गया कि इस उप-केंद्र से जुड़े कई ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, जिसके चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से ग्रामीण बेहाल हैं और रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। घरों की बिजली गुल होने से रात्रि में अंधेरा और उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली न होने से पानी की भी विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है।
धरने में नफीस अंसारी, आशिक, सुल्तान, दानिश सिद्दीकी, सुहेल वरा, सद्दाम अहमद, असलम, हसीन वरा, फारूक, अमन अंसारी, जमन अंसारी, श्रवण कुमार, इलियास, दिनेश गुप्ता, दिनेश बनवासी, हसीन बालवर, मकबूल बालवर, भोला वॉशरमैन, देवी शरण, प्रदीप गोड़, संजय, मुन्ना कुरैशी, बाबू गोड़, मोहसिन उर्फ बुद्धू, सुहेल अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।