Connect with us

गाजीपुर

बिजली विभाग सरकारी आदेशों की उड़ा रहा धज्जियां

Published

on

5-6 दिन बीतने के बाद भी नहीं बदले जा रहे ट्रांसफार्मर

सैदपुर (गाजीपुर)। मानसून के मौसम में ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन उन्हें समय से बदलने को लेकर जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बदलने की समय-सीमा 48 घंटे निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस सीमा का हर हाल में पालन किया जाए।

इसके बावजूद, सैदपुर विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर बदलने में 120 से 150 घंटे तक का समय लग रहा है। यह सीधा-सीधा सरकारी आदेशों की अनदेखी है।

जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई, तो एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नज़र आए। वितरण खंड के अधिकारी स्टोर विभाग को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि स्टोर विभाग के अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते।

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड तृतीय सैदपुर ने कहा कि, “हम निर्धारित समय के भीतर पेपरवर्क पूरा कर भेज देते हैं, लेकिन स्टोर में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नहीं होती। जैसे ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध होता है, हम उसे बदलवा देते हैं।”

Advertisement

इधर, ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीण उपभोक्ता और किसान बेहद परेशान हैं। बिजली के अभाव में खेतों की सिंचाई रुक गई है और धान की फसल सूखने की कगार पर है।

भीमापार सब डिवीजन के अंतर्गत मिर्जापुर सब स्टेशन के एक उपभोक्ता ने बताया “मेरा ट्रांसफार्मर छह दिन पहले जल गया था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।”

जनता की बढ़ती नाराजगी और खेतों को हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से बचा जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page