मिर्ज़ापुर
बिजली विभाग ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरी में बिजली विभाग ने बुधवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वालों और बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार गुरुदेव नगर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में कई उपभोक्ता ऐसे पाए गए जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया था।
वहीं कुछ लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए।इस पर विभाग की टीम ने मौके पर ही दो लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए। लाइनमैन राजकुमार ने बताया कि यह अभियान बिजली चोरी रोकने और नियमित बिल भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। चेकिंग टीम में राजकुमार, अरविंद, दिनेश और राजन समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे समय से बिल जमा करें, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की चेकिंग से बिजली चोरी पर रोक लगेगी और ईमानदारी से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि बिजली व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखा जा सके।