वायरल
बिजली विभाग की लापरवाही से बाजार में मचा हड़कंप
संतकबीरनगर। गोइठहा बाजार में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती थी। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार से 11000 वोल्टेज की लाइन दौड़ाई गई। इसी दौरान अचानक तार गिरने से वहां खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हादसा हो जाता तो कई मासूमों की जान जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार, निजी बेकरी लकी बेकर्स एजाज अहमद जिगिना के उपयोग के लिए यह हाई वोल्टेज लाइन बाजार के बीच से खींची गई। आरोप है कि खेसरहा के जेई की मौजूदगी में खुले बाजार में यह खतरनाक कार्य कराया गया।
इस घटना से बाजारवासियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि गोइठहा बाजार की बिजली आपूर्ति बांसी उपखंड के खेसरहा फीडर से होती है।
