Connect with us

वाराणसी

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान होकर आमरण अनशन पर बैठे गांधी वादी तरीके से भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर

Published

on

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार)

वाराणसी।नरायनपुर डाफी सुसुवाही बी०एम०यू० मार्ग पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जोकि कई वर्षों से लगातार ओसालो चला आ रहा है। कई बार दिन और रात में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा क्षेत्रवासियों व राहगीरों की मदद से आग को बुझाया गया पूर्व में एक बार फायर ब्रिगेड की भी मदद लेनी पढ़ी इसके बावजूद अधिकारियों का सुध न लेना इनकी गहरी नींद में सोने का संकेत देता है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पूज्य निस्वार्थ त्यागी आदित्यानथ जी महाराज की सरकार है व ऊर्जा मंत्रालय की कमान बेहद निष्ठावान एके शर्मा जी के हाथों में है फिर भी उच्च अधिकारियों का लगातार टालमटोल वाला रवैया से मजबूर अनशन पर बैठना पड़ा है, उच्चधिकारियों से जब मुख्यमंत्री महाराज जी के काशी आगमन से ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने की बात करता हूँ तो अधिकारी जल्द समस्या का निदान करने का आस्वासन देते हैं। अधीक्षण अभियांता प्रथम महोदय को भी कही बार टेलीफोन से सुचित किया अधिशासी अभियंता महोदय को अगस्त 2021 में मिलकर सम्मानित नागरिका के साथ में ज्ञापन भी दिया अनुरोध किया कि अगर विभाग के पास धन अभाव हो तो भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते क्षाटन से पैसा दे दूंगा, परंतु आम जनमानस को अधिकारियों के इस रवैये से किसी हाल में बचा के रहूंगा। मेरे मांग न पूरी होने तक अनशन पे रहूंगा। मेरे स्वास्थ को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page