गाजीपुर
बिजली विभाग की आड़ में वसूली करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली विभाग की सतर्कता टीम का सदस्य बनकर अवैध वसूली करने वाले वसीम राईनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 13,000 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि बिजली विभाग की सतर्कता टीम के नाम पर लोगों से जेल भेजने और जुर्माना लगाने का भय दिखाकर वसूली की जा रही है। इस सूचना की जांच के बाद आशुतोष दूबे निवासी देवचंदपुर की तहरीर पर 6 सितंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस ने ओवरब्रिज मिसरौलिया रोड से वसीम राईनी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल्ला राईनी निवासी मियापुरा, थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त से अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस ने साफ किया है कि इस रैकेट में जो भी अन्य लोग शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वसीम राईनी (29 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अब्दुल्ला राईनी, निवासी मियापुरा (सुभाष नगर) थाना कोतवाली, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इस मामले में बरामदगी के रूप में नकदी, मोबाइल और स्कूटी शामिल हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा और प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रही।