वाराणसी
बिजली बिल राहत योजना को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह
राहत योजना ने बढ़ाई विभाग की आय, हरहुआ उपकेंद्र से 24 लाख रुपये की राजस्व वसूली
वाराणसी। बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिनों में उपभोक्ताओं की सक्रियता बढ़ती दिखी। जनपद के हरहुआ पावर हाउस पर योजना को लेकर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। विभागीय कार्यालयों पर दिनभर चहल-पहल रही और बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण कराते नजर आए।
योजना के तहत सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट तथा मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की राहत दी जा रही है। इसी कारण लंबे समय से बकाया बिलों से परेशान उपभोक्ता विभागीय कार्यालयों और कैंपों तक पहुंचे।
हरहुआ उपकेंद्र क्षेत्र में ग्राम सरसवा, पुआरीकला, अनौरा, हटिया और ईदिलपुर में विशेष कैंपों का आयोजन किया गया। इन कैंपों में कुल 183 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त किया। हरहुआ पावर हाउस पर भी इसी तरह की स्थिति बनी रही।
हरहुआ के उपखंड अधिकारी अभिजीत कुमार साह ने बताया कि योजना के अंतर्गत लगभग 24 लाख रुपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है, जो विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन उपकेंद्र हरहुआ के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरहुआ डीह, बिरापट्टी, औसानपुर, पुआरी कला और भगवानपुर में भी कैंप आयोजित किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को बिजली कर्मियों द्वारा लगातार सूचना देकर कैंपों में पहुंचकर पंजीकरण कराने और बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
