वाराणसी
बिजली चोरी के आरोप में जीएमटी और एसडीओ निलंबित

वाराणसी। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के तहत भदैनी इलाके में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के मामले में जीएमटी (जूनियर मीटर टेस्टर) टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों को मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है।
बिजली चोरी रोकने के अभियान के दौरान भदैनी में एक मकान में मीटर बाईपास कर जर्जी बिजली चोरी पकड़ में आई थी। इसके बाद मामले में लेनदेन का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच करवाई गई।
विभाग स्तरीय जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि प्रथम दृष्टया जेएमटी टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता न देरी से मीटर डिक्लेरेशन करने और एक समय में एक से अधिक मीटर सीलिंग बुक करने में दोषी मिले हैं। दोनों को निलंबित कर दिया गया। दोनों निलंबन अवधि में मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र-द्वितीय वाराणसी से संबद्ध रहेंगे।