वाराणसी
बिजली खंभे पर काम कर रहा संविदा कर्मी झुलसा, हालत गंभीर

वाराणसी के कैंट क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर कॉलोनी में बिजली लाइन सुधार कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंडुआडीह उपकेंद्र डीटीएच केंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मी गोविंद कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी चंदापुर, लोहता, विद्युत खंभे पर चढ़कर केबल जोड़ रहे थे। इसी बीच अचानक तारों के संपर्क में आने से उन्हें तेज झटका लगा और वे खंभे से नीचे गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के अन्य कर्मियों ने गंभीर रूप से झुलसे गोविंद को कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद विभागीय कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी गई। कर्मचारियों का आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद न तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और न ही अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन कराया जा रहा है। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के कई घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी पीड़ित संविदा कर्मी का हालचाल लेने अस्पताल नहीं पहुंचा।
कर्मचारियों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस घटना को गंभीरता से ले, घायल कर्मी के इलाज की समुचित व्यवस्था करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे।