गाजीपुर
बिजली का पोल तोड़कर नहर में गिरी कार, दो युवक घायल
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा–दिलदारनगर मुख्य नहर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कार चलाना सीख रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भदौरा गांव स्थित बड़ी पुलिया के पास हुई। कार सीख रहे युवक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठे। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी।
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि नहर में पानी का स्तर कम होने से बड़ा हादसा टल गया। दोनों घायलों का इलाज भदौरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गहमर पुलिस ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
