गाजीपुर
बिजली कर्मचारी की मौत मामले में पिकअप चालक गिरफ्तार

परिवार ने लगाया था हत्या का आरोप
गाजीपुर। पुलिस ने बिजली कर्मचारी प्रमोद यादव की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को विशाल अहमद को जलालाबाद चौराहे से 100 मीटर पहले सुबह 9:20 बजे गिरफ्तार किया गया।
विशाल अहमद, जो रियासत अहमद का पुत्र है और ग्राम निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है, उसके खिलाफ 2 अगस्त 2025 को मुकदमा संख्या 188/25 दर्ज किया गया था। उस पर धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाने), 305 (गैर इरादतन हत्या), 61 (2) बी.एन.एस. और धारा 3 मोटरयान अधिनियम 1988 तथा 181 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, बिजली कर्मचारी की मौत पिकअप वाहन की टक्कर से 2 अगस्त को हुई थी। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था, जिसको लेकर ग्रामवासियों ने देर रात तक थाने में धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया युवक घटना के समय गाड़ी चला रहा था और पिकअप पर वाहन मालिक अख्तर घटना के समय बैठे हुए थे।
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार और कांस्टेबल अश्वनी पसवान की टीम शामिल थी। आरोपी को न्यायिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।