वाराणसी
बिजली कटौती से त्रस्त हुए कोटवां निवासी, जेई ने दिया झूठा आश्वासन
वाराणसी। कोटवां में बिजली कटौती से जनता परेशान है। बिजली कर्मचारी को कंप्लेंट करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। कोटवां ट्रांसफार्मर से सैकड़ो घर में बिजली का कनेक्शन है जिससे अत्यधिक लोड बढ़ जाने से बार-बार फ्यूज उड़ जाना और कंप्लेंट करने पर कर्मचारी का कंप्लेंट ठीक ना करना और फोन से कंप्लेंट नोट करने पर भी कोई सुनवाई न करना जिससे जनता काफी परेशान हो गई है। रोज शाम होते ही जनता बिजली के लिए परेशान हो जाती है और आधी रात तक जागना पड़ता है।

इसकी सूचना जनता द्वारा जेई को भी फोन पर दिया गया। जेई बोलें आधे घंटे में कर्मचारी पहुंचकर समस्या को सही करेगा। लेकिन फिर भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। जब से छितौनी में एक प्राइवेट कर्मचारी के साथ घटना घटित हुआ है तब से कोटवां फीटर पर कर्मचारी काम करने में बहुत इधर-उधर कर रहे हैं। जनता की समस्या लगातार बनी हुई है घरों में पानी पीने के लिए नहीं है।
