वाराणसी
बाल स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी मध्य भाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल शिविर का समापन रविवार को बाल स्वयंसेवकों के पथ संचलन से हुआ। संचलन में सैकड़ो बाल स्वयंसेवक संघ के पूर्ण गणवेश में चल रहे थे। लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह संचलन निवेदिता शिक्षा सदन महमूरगंज से प्रारंभ होकर आकाशवाणी, पाणिनी कन्या महाविद्यालय होते हुए पुनः शिविर स्थल पहुंचकर विराम हुआ।
इस बीच कई स्थानों पर घरों से बाल स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका का स्वागत किया गया। सचलन में सबसे आगे वाहन पर भारत माता के चित्र से सजी झांकी बाल स्वयंसेवकों का नेतृत्व कर रही थी। संचलन में स्वयंसेवकों के अनुशासित कदम भविष्य में उनके लिए अनुशासन का मार्ग प्रशस्त कर रहे थे। इसी के साथ शनिवार से आयोजित बाल शिविर संपन्न हुआ। समापन सत्र को काशी मध्य भाग के सह भाग कार्यवाह मनीष ने संबोधित करते हुए बाल स्वयंसेवकों को सामाजिक दायित्वों का बोध कराया।

निवेदिता शिक्षा सदन महमूरगंज में शनिवार को आयोजित बाल शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने राष्ट्रहित में नागरिक की भूमिका से बाल स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने बाल्यकाल से ही देश प्रेम के विषय में बाल स्वयंसेवकों को बताया। पन्ना धाय, गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान की चर्चा कर देशभक्ति की भावना भरी। उद्घाटन सत्र में काशी मध्य भाग के मा. भाग संघचालक डॉ. हेमंत गुप्त की विशेष उपस्थिति रही।
बाल शिविर की दिनचर्या बहुत ही अनुशासित व व्यवस्थित रही। शिविर में सायं व प्रातः शाखा में विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन हुआ। प्रातः 5:00 बजे दिनचर्या प्रारंभ हुई। इसमें अनेक प्रकार की खेल तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिविर में 8-15 वर्ष तक के बालक सम्मिलित हुए। शिविर में बृजेश (भाग प्रचारक), बृजश्याम, विद्यासागर, सुदर्शन आदि ने अपना योगदान दिया।
