Connect with us

राज्य-राजधानी

बाल-बाल बची 200 से अधिक यात्रियों की जान

Published

on

नई दिल्ली/श्रीनगर। बुधवार की शाम दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान को खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान का अगला हिस्सा ओलावृष्टि की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, सभी 220 से अधिक यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक बड़ा हवाई हादसा होने से टल गया। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-213 में खराब मौसम के कारण अफरातफरी मच गई। उड़ान के दौरान आसमान में घने बादल और ओलों की मार से विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा, जिससे वह तेज झटकों से गुज़रा।

हालांकि, विमान के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल स्थिति को संभाला और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की। विमान में सवार 220 से अधिक यात्रियों में से कई घबराए हुए दिखे। लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचाया गया।

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिए जांच के निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तत्काल जांच के निर्देश दे दिए हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस घटना को लेकर औपचारिक बयान जारी करते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।

चश्मदीदों की प्रतिक्रिया
एक यात्री ने बताया, “जब विमान हिलने लगा, तब हम सब डर गए थे। ऐसा लग रहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन पायलट ने बहुत अच्छा काम किया। हम सभी सुरक्षित हैं, यह सबसे बड़ी राहत है।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa