गाजीपुर
बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, घंटों बाधित रहा आवागमन

जमानियां (गाजीपुर)। नईबाजार गांव के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरैत की ओर से बालू लादकर जमानियां की तरफ आ रही ट्रैक्टर-ट्राली अचानक बीच रास्ते पलट गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर के पिछले चक्के का एक्सल टूट गया, जिसके कारण ट्रॉली असंतुलित होकर सड़क पर पलट पड़ी।
घटना में बालू पूरी सड़क पर बिखर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क किनारे बालू हटवाने का प्रयास किया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल हो सका।
Continue Reading