चन्दौली
बालू लदा ट्रक पलटा, मकान ढहा, तीन हिरासत में
इलिया (चंदौली)। यूपी- बिहार बॉर्डर स्थित इलिया कस्बा में दिवाली की रात लगभग 10 बजे एक भयावह हादसा हुआ। सूचना के अनुसार, ट्रक संख्या बीआर 24 जी डी 4416 से बालू अनलोड किया जा रहा था, तभी अचानक ट्रक पलट गया। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में काशी में खड़े किरण व्यवसायी विनोद गुप्ता की बाइक संख्या यूपी 67 एफ 6406 ट्रक के नीचे दब गई। वहीं, कई लोग ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
सूत्रों के अनुसार, ट्रक पलटने की वजह से सुरेश गुप्ता का मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया, जबकि बालू उतरवाने वाले दुकानदार को भी हिरासत में लिया गया।
इलिया थाना अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने में ड्राइवर की लापरवाही शामिल है। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है। हादसे ने इलाके में एक बार फिर से सुरक्षा और वाहन संचालन में लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
