गाजीपुर
बारिश ने दशहरा मेले और रावण दहन का उत्साह किया फीका
भांवरकोल (गाजीपुर)। इस बार दशहरा और दुर्गा पूजा की रौनक बारिश की भेंट चढ़ गई। नवमी और दशमी को हुई झमाझम वर्षा से श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन से वंचित रह गए और मेले की चहल-पहल फीकी पड़ गई। पंडालों की सजावट व रावण का पुतला भीगने से तैयारियाँ प्रभावित हुईं। दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ फिर भी देर शाम रावण दहन के साथ विजयदशमी की परंपरा निभाई गई। शेरपुर, तरांव, मनियां, अमरुपुर, गोड़उर और जोगा मुसाहिब में भव्य मेले लगे। बढनपुरा, कनुआन, खैराबारी, माचा, रेवसडा दुर्गा पूजा देखने गए लोगों को बारिश के चलते बहुत परेशानी उठानी पड़ी।
गुरुवार देर शाम बढनपुर की प्रतिमा विसर्जित कर दी गई और कनुआन, खैराबारी, माचा, रेवसडा की दुर्गा प्रतिमा आज जल में विसर्जित कर दी गई और बीते कल रात मे रावण का पुतला जलाया गया बहुत तो मेला और रावण दहन का कार्यक्रम बंद कर देना पड़ा। पुतला दहन होते ही “जय श्रीराम” और “सीता मैया की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच सभी आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए।
