Connect with us

पूर्वांचल

बारिश के बाद स्कूल की छुट्टी होते ही छात्राओं ने कहा – “गुड वर्क चेयरमैन साहब”

Published

on

छात्राओं ने कहा – पहले बारिश के बाद घंटों सड़क पर लगे पानी के निकलने का करना पड़ता था इंतजार

चेयरमैन नरगिस अतहर द्वारा जलनिकासी की लाजवाब व्यवस्था से नगरवासियों को मिली निजात

भदोही। नगर में गुरुवार को लगभग एक घण्टा मूसलाधार बारिश हुई जिससे लोगो को गर्मी से काफी राहत मिली तो वहीं स्टेशन रोड पर सड़क पर बारिश के बाद को पानी भरा रहता था वह बिल्कुल साफ हो गया था। और बारिश निकलने के बाद रोड पर सुचारू रूप से आवागमन हो गया। बारिश होने के बाद स्कूल की छुट्टी हुई तो सड़क पर बरसात का पानी नदारद रहा। ऐसे में छात्राओं ने कहा गुड वर्क चेयरमैन नरगिस अतहर साहबा। कहा पहले हम लोगो को बारिश हो जाने के बाद घण्टो सड़क से पानी निकलने का इनतेजार करना पड़ता था लेकिन चेयरमैन द्वारा बेहतर व्यवस्था करने से जहां आमजनमानस को सविधा मिली तो वहीं हम छात्राओं को भी आसानी से अपने घर जा सके।पहले हल्के-फुल्के बारिश में ही नगर के स्टेशन रोड पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। सड़क पर हर तरफ पानी भरा रहता था। ऐसे में इस सड़क से लोग आवागमन करने से कतराते थे। जो बरसात के समय वहां पर फंस जाते थे। उसको उस जलभराव से निकलने में काफी फजीहत होती थी। सड़क पर जमा पानी को देखकर लोग नगर पालिका परिषद को कोसते रहते थे। लेकिन इधर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के स्टेशन रोड पर बरसात के मौसम में लगने वाले जलभराव की समस्या के समाधान पर काफी अच्छा काम किया गया। कई जगह पर सीवर लाइन को कनेक्ट कर आगे जोड़ा गया। इसके साथ ही उस सीवर लाइन को नगर के मुल्ला तालाब में लाकर डाला गया। जिससे समस्या से निजात दिलाने का काम किया गया। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेशन रोड पर जगह-जगह पैक सीवर चेंबर को निकलवाकर उसकी जगह जालीदार चेंबर लगवाया गया। इन सभी प्रयास के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के स्टेशन रोड पर बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाने का काम किया। यहीं वजह रही कि आज बारिश के बाद स्टेशन रोड पर जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई। इसके लिए नगरवासियों खासकर स्टेशन रोड के लोगों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के प्रति आभार जताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page