गाजीपुर
बारा न्याय पंचायत में नेटवर्क फेल, उपभोक्ता परेशान; स्पीड नहीं मिलने से नाराज
गाजीपुर। बारा क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत में जियो 5 जी नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जियो का नेटवर्क बार-बार फेल हो रहा है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि जियो कंपनी उनसे 5जी के नाम पर अच्छा-खासा शुल्क वसूल रही है, लेकिन उन्हें 2 जीबी स्पीड का डेटा भी नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि 5जी सेवा केवल ‘शोपीस’ बनकर रह गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि जियो के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल नहीं लग पाता है, जिससे उनकी शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं। उनका यह भी कहना है कि एयरटेल और वोडाफोन जैसी अन्य कंपनियों का नेटवर्क जियो की तुलना में बेहतर चल रहा है।
जियो ग्राहकों ने चेतावनी दी है कि यदि नेटवर्क में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे सभी उपभोक्ता अन्य कंपनियों में अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए मजबूर होंगे।
