गाजीपुर
बारा गांव में जियो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, दूसरे कंपनी में जाने की चेतावनी

गाजीपुर। जिले के बारा गांव और आसपास के इलाकों में जियो नेटवर्क की खराब सेवा को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जियो कंपनी 5जी नेटवर्क के नाम पर उपभोक्ताओं से अच्छा-खासा पैसा वसूल कर रही है, लेकिन सेवा के नाम पर उन्हें संतोषजनक स्पीड नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि 5जी की जगह 2जी जैसी स्पीड मिल रही है, जिससे उनका रोज़मर्रा का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
गांव वालों ने बताया कि नेटवर्क बार-बार फेल हो जाता है और कॉल ड्रॉप की समस्या आम हो गई है। जियो के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की जाती है, लेकिन कॉल ही नहीं लग पाता। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर हालात यही रहे तो वे मजबूर होकर अपना नंबर एयरटेल या वोडाफोन में पोर्ट कराने के लिए बाध्य होंगे।
ग्राहकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नेटवर्क सुधार की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे सामूहिक रूप से जियो का बहिष्कार करेंगे। फिलहाल बारा गांव के लोग जियो की लचर सेवाओं से बेहद परेशान हैं और बेहतर नेटवर्क की उम्मीद लगाए हुए हैं।