वाराणसी
बारावफात का जुलूस लोहता व कोटवां में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न
लोहता मे रविवार को सुबह 11 बजे बारावफात का जुलूस हरपालपुर कन्ह ईसराय रहीमपुर महमूदपुर धमरिया एक साथ जुलूस मे क ई मदरसा के स्कूल के छोटे छोटे बच्चो के हाथ मे इस्लाम और तिरंगा का झंडा लेकर चलते है।यह जुलूस धमरिया से एक साथ उठकर लोहता होकर भट्टी ईदगाह पर जाकर समाप्त होता है इसी तरह कोटवा डिहवा से उठकर खरका गढ़ई पर समाप्त हुआ जुलूस मे पुलिस प्रशासन के तरफ से सीओ सदर विद्युष सक्सेना पीएसी के जवान और पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी दिनेश कुमार मौर्य अपने हमराही के साथ मौजूद थे। जुलूस में लोगों ने सीओ सदर यशो लोहता को माला और पगड़ी पहनाया हाथ में तिरंगा भी दिया और जुलूस में शामिल भी हुए।और लोहता प्रधान इम्तियाज कोटवां प्रधान पति रिजवान हबीबुल्लाआजम अकरम मकबूल हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Continue Reading