गाजीपुर
“बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर समाज को मजबूत बनाना ही सबसे बड़ा कार्य” : सुजीत

नंदगंज (गाजीपुर)। बाबा भीमराव अंबेडकर समिति, मुड़वल-जग्गापुर के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की भव्यता और सामाजिक समरसता का संदेश हर दिशा में गूंजता रहा।
इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर समरसता और समावेशी समाज के निर्माता थे। उन्होंने भारतीय संविधान की रचना कर समाज को एक नई दिशा दी। सुजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए जोर दिया कि बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर समाज को मजबूत बनाना ही आज का सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक उत्थान का सबसे मजबूत हथियार बताया और युवाओं से पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देने की अपील की।
कार्यक्रम के आयोजक पंकज कुमार ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आभार जताया। कार्यक्रम के समापन के बाद सुजीत यादव ने “गांव जन यात्रा” की शुरुआत की और मुड़वल, नारी पचदेवरा, बाघी, बेलसड़ी, धरम्मरपुर और लीलापुर गांवों का भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया। उन्होंने लोगों से मिलकर उन्हें बाबा साहब के विचारों से जुड़ने और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस जन यात्रा में बालिस्टर यादव, अजय यादव, संदीप पासवान, सूरज कुमार, मिठाई लाल, किशन कुमार, अमन कुमार, रवि शंकर और संतोष कुमार सहित कई समाजसेवी शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने न केवल बाबा साहब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का नया संकल्प भी जगाया।