वाराणसी
बाबा रमेशानंद पर हमला, स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ा

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना में वीतरागानंद सरस्वती बाबा कुटिया आश्रम के बाबा रमेशानंद पर बुधवार रात गढ़वा घाट में हमला किया गया। 10 से 12 हमलावरों ने बाबा के सिर पर भारी वस्तु से वार किया। लहूलुहान हाल में बाबा को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके से दो हमलावरों को लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लंका क्राइम इंस्पेक्टर शिवधारी पासवान ने बताया कि बाबा की तहरीर पर जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बाबा रमेशानंद ने बताया कि, बुधवार रात नौ बजे के बादवह गढ़वा घाट के हनुमान मंदिर से दर्शन कर चार पहियासे वापस आश्रम जा रहे थे। तभी एक युवक ने गाड़ी रोकवा लिया। जैसी ही गाड़ी रूकी अचानक से 10 से 12 युवकों ने उन्हें घेर लिया। जैसे ही वह कार से बाहर निकले पीछे से एक युवक ने सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर दिया।
बाबा ने अपने लिखित तहरीर में बताया कि आरोपियों के हाथ में असलहे, रॉड और डंडे भी थे। युवकों ने वाहन सहित उन्हें जलाने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर पहुंचे साहनी बस्ती के लोग हमलावरों पर टूट पड़े तो वह भाग निकले। जिसमें दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना में मेरे सिर पर चोट आया है।