वाराणसी
बाबतपुर एयरपोर्ट के 20 किमी तक भवनों की ऊंचाई के लिए वीडीए ने जारी किया दिशा-निर्देश
वीडीए ने बाबतपुर एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में नए मकानों और ऊंची इमारतों की ऊंचाई अधिकतम 192 मीटर तय की है। इसके लिए एक कलर कोड जोन मैप तैयार किया गया है जिसमें कुल सात कैटेगरी बनाई गई हैं। इनमें से छह क्षेत्रों में निर्माण की ऊंचाई निर्धारित की गई है जबकि सातवीं कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले निर्माण कार्य के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
पुराने निर्माणों की ऊंचाई को नागर विमानन मंत्रालय के 2020 के नियमों के अनुसार घटाया जाएगा और इसके लिए एक कार्ययोजना बनाई गई है। वीडीए और एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी हर हफ्ते क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और तय सीमा से ऊंची इमारतों को चिह्नित करेंगे।
पिछले महीने के सर्वे में 15 भवन और 4 मोबाइल टावरों को मानक से अधिक ऊंचाई वाले निर्माण के रूप में चिह्नित किया गया है। वीडीए ने इन निर्माणों के स्वामियों को ऊंचाई कम करने का नोटिस दिया है जिसमें से दो भवन स्वामियों ने ऊंचाई घटाई है।
जनता की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर क्षेत्र का कलर कोड जोन मैप भी वीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें अलग-अलग ऊंचाई की सीमाएं ग्रीन, गुलाबी, गोल्डेन, लाइट ग्रीन, ब्लू, और परपल रंगों में दर्शाई गई हैं।