वाराणसी
बादल मिश्रित हल्की धूप से कुछ राहत, गलन जारी
वाराणसी। गुरुवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से बारिश की झड़ी। ओला गिरने से जाड़े का प्रभाव लगातार जहां दिनोंरात बना रहा, वहीं शुक्रवार को हल्की लुकाछिपी धूप निकलने से कुछ राहत जरूर हुई है लेकिन गलन का प्रभाव वर्तमान में भी बना हुआ है। बीती रात हुए बारिश तथा ओला गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, चना, दलहनी फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। मौसम का मिजाज बदलने से वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। समाचार दिए जाने तक बादलों का झुंड आसमान में अवश्य है मगर ठंड की थरथराहट बदस्तूर जारी है।
Continue Reading