चन्दौली
बाढ़ प्रभावित कुंडा खुर्द गांव में समाजसेवी संतोष गुप्ता ने जरूरतमंदों को दी निःशुल्क दवा

चंदौली। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से जनपद के तटवर्ती गांवों में बाढ़ के प्रकोप से लोग परेशान हैं। वहीं, निचले इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर में भेजा जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है।
बुधवार को समाजसेवी व भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने अपने सहयोगियों संग मिनी महानगर के कुंडा खुर्द गांव में पहुंचकर ग्रामीणों में राहत सामग्री का वितरण किया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान एबीएस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवा दी गई और उचित परामर्श भी दिया गया।
समाजसेवी व हॉस्पिटल के संचालक संतोष गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार बाढ़ प्रभावित सभी लोगों के साथ खड़ी है। राहत व बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की सहायता कर रहे हैं।
संतोष गुप्ता ने कहा कि जनपद में बनाए गए बाढ़ राहत शिविरों में राहत सामग्री के साथ ही भोजन व दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही पशुओं के चारे-पानी का भी प्रबंध किया गया है, ताकि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।