मऊ
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

मऊ। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय फ्लड स्टीयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई मनोज सिंह ने बताया कि जनपद में सरयू एवं टोंस नदियों के किनारे स्थित बांधों एवं कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित महुला गढ़वल, बीबीपुर बेलौली, रसूलपुर इमामुद्दीनपुर, हाहा नाला रिंग बांध, तथा टोंस नदी पर मोहम्मदाबाद गोहाना, भदेसरा, पारा सहरोज ख्वाजाजहापुर, हथनी आदि बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि श्मशान घाट, भारत माता मंदिर, डोमराज का घर, खाकी बाबा का मंदिर तथा भदेसरा जमींदारी बांध को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना, कर्मचारियों की ड्यूटी, बाढ़ समितियों का गठन, गेटों की मरम्मत, रैन कट्स व शाही होल्स की मरम्मत जैसी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्षा के दौरान किसी भी दशा में जल जमाव न हो, इसकी सुनिश्चित व्यवस्था खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत राज अधिकारी करें।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रीय सिंह ने बाढ़ के समय संपर्क मार्ग, खाद्य सामग्री, पशु चारा, दवाओं की उपलब्धता, पुलिस बल, पेयजल व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला पंचायत राज अधिकारी अजीत कुमार सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता रत्नेश वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, जूनियर इंजीनियर प्रिंस सिंह, सोनी सिंह, अखिलेश यादव, उदय नारायण पाण्डेय व प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।