Connect with us

गाजीपुर

बाढ़ पीड़ितों में लंच पैकेट और राशन किट वितरित

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी बाढ़ का पानी 43 गांवों में जमा है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। निचले इलाकों और तटवर्ती क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से पानी भरा हुआ है, जिससे आवागमन में गंभीर परेशानी हो रही है। कई प्रमुख मार्ग जलमग्न हैं और ग्रामीण जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। इस कारण दर्जनों सरकारी व निजी स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

प्रशासन ने प्रभावित 43 गांवों के करीब 10,500 ग्रामीणों को लंच पैकेट वितरित किए हैं, जबकि 3,080 जरूरतमंदों को राशन किट भी प्रदान की गई हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर सहायता सामग्री और बढ़ाई जाएगी। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने 258 गांवों को ध्यान में रखते हुए 14 बाढ़ चौकियां और 10 राहत शरणालय बनाए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय रखे गए हैं। साथ ही ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों में कंट्रोल रूम भी स्थापित हैं ताकि बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा सके।

तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि जलस्तर में कमी के बावजूद पानी कम होने की गति धीमी है और राहत मिलने में अभी कम से कम एक सप्ताह लग सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री का वितरण जारी है और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है, जिसके चलते गांवों में नाव चल रही है और कई स्कूल बंद हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page