गाजीपुर
बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे सुजीत यादव, दर्जनों गांवों में वितरित की राहत सामग्री

नन्दगंज (गाजीपुर)। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ एवं यादव महासभा, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बुधवार को करंडा ब्लॉक के बाढ़ पीड़ित दीनापुर, गद्दोगाड़ा, बड़हरिया, शेरपुर, तुलसीपुर, रफीपुर, मोहबलपुर व सोननपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों से भेंट कर मदद की।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रबुद्धजनों व सभी सामाजिक संगठनों, मठ व मंदिर और सभी दलों से अपील की है कि प्रशासन के साथ-साथ आप स्वयं एक कदम पीड़ितों की मदद में आगे आकर उनकी मदद करें। उन्होंने सेवा भाव से भंडारा करने वाले सदस्यों से भी कहा कि आप बच्चों के लिए दूध, बिस्किट, पूड़ी-सब्जी की व्यवस्था करेंगे तो बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत होगी, क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज राम बिंद, बलिस्टर यादव, जमुना बिंद, विश्वास यादव आदि लोग भी रहे।