Connect with us

वाराणसी

बाइक सवार युवक को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर और जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया बॉर्डर पर बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बड़े भाई गोविंद पटेल (38) के सिर को छूती हुई गोली निकल गई, जबकि छोटा भाई बाल-बाल बच गया। गंभीर रूप से घायल गोविंद को पहले बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में चार टांके लगाए गए हैं।

घटना भटपुरवा गांव निवासी विजय पटेल के पुत्र गोविंद व अरविंद के साथ हुई, जो रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे जैसे ही दोनों बेनीपुर व लक्षीरामपुर (कुंडरिया) बॉर्डर पर पहुंचे, नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उनके ऊपर केमिकल फेंका और फायरिंग कर दी। गोली गोविंद के माथे को छूते हुए निकल गई। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद और जंसा थाने की पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

घटना को लेकर पुलिस भी उलझन में नजर आई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa