खेल
बांग्लादेश की स्कॉटलैंड पर 16 रनों से जीत
दुबई। वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में रितु मोनी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए, जबकि जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 103 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और साथी रानी और मुर्शिदा खातून ओपनिंग करने उतरीं। रानी ने 32 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि मुर्शिदा 12 रन बनाकर आउट हो गईं। सोभना ने 38 गेंदों पर 36 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमें दो चौके शामिल थे। ताज ने बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 रन का योगदान दिया, और फाहिमा खातून ने 5 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे। बांग्लादेश ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए।
स्कॉटलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 रन ही बना सकी। टीम की ओपनर सारा ब्राइस ने 52 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था। कप्तान कैथरीन ब्राइस 11 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि प्रियनाज चटर्जी 5 रन पर पवेलियन लौटीं। ओपनिंग करने आईं होर्ले ने 8 रन बनाए। स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी।