Connect with us

वाराणसी

‘‘बहुतन हिताय, बहुजन सुखाय’’ की मंगलकामना के साथ संकल्प द्वारा शनिवार को हुई प्रार्थना और बजरंगबली को लगा भोग प्रसाद (खिचड़ी) चौक स्थित सर्राफा प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने देवाधिदेव भगवान शंकर के दर्शनार्थियों में वितरित किया गया

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी।
आज शनिवार को सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा श्रीरामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग में प्रसाद (खिचड़ी) मिष्ठान एवं फल आदि अर्पित कर, प्रसाद चौक स्थित प्रतिष्ठान ‘‘कन्हैयालाल गुलालचन्द्र सर्राफ’’ के सामने बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, दूरदराज के स्थानों से काशी आये व्यापारी, श्रमिक एवं ‘‘बाबा विश्वनाथ धाम’’ को आने वाले भक्तांे ने प्रसाद लिया।
प्रसाद वितरण के दौरान संस्था के सहयोगी श्री गिरधर अग्रवाल एवं सभी सहयोगियों ने आने वाले सभी लोगों में प्रसाद वितरित किया। उन्होने बताया कि,‘‘मुझे इस पुनीत कार्य का अवसर मिला है इस बात की खुशी है। प्रत्येक व्यक्ति प्रसाद प्राप्त कर भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण करता दिख रहा है। प्रातःकाल की बेला में सम्पन्न होने वाले इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम में जो लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं वही उत्साहपूर्वक आनन्द प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्य के लिए सभी के लिए प्रेरणादायी है। संकल्प परिवार को इस महान कार्य के लिए धन्यवाद !
संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आज श्रीराम के परमभक्त बजरंगबली को भोग लगाकर ‘‘बहुतन हिताय, बहुजन सुखाय’’ की मंगलकामना के साथ प्रार्थना की गयी। इस पुनीत कार्यक्रम के स्थायी संचालन हेतु सहयोग की अपील करते हुए उन्होने कहा कि आमजन के हितार्थ चलाया जा रहा यह कार्य, आप सभी समर्थ जनों के सहयोग के बिना संम्भव नही है। हमे विश्वास है कि सभी का सहयोग इस पुनीत कार्य के लिए संस्था को प्राप्त होता रहेगा। जिससे लोग सदैव लाभान्वित होते रहेंगे।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक जैन, लव अग्रवाल, विष्णु कुमार जैन, आशीष केशरी, अभय, प्रमोद, अमित, भैयालाल, मनीष उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa