वाराणसी
बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद में दोनों पक्षों में तीखी बहस, अगली सुनवाई 30 मई को
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद केस प्रकरण में आज जिला जज वाराणसी के न्यायालय में दो बजे दोपहर से सुनवाई हुई जो लगभग दो घंटे चली। कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होती रही। मुस्लिम पक्ष के वकील सिर्फ 1991 के कानून पर बोलते रहे और हिन्दू पक्ष की याचिका ख़ारिज करने की बात करते रहे और वजुखाना खोलने की मांग की जबकि हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने इसपर कड़ी आपत्ति की और कहा की केस बिलकुल सही है और किसी भी हालत में खारिज नहीं किया जा सकता। मुस्लिम पक्ष अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए बार बार 1991 के वर्सिप एक्ट की बात कर रहा है जो यहां लागू नहीं होता। उन्होंने लगातार मंदिर के बारे में कई तथ्य बताए और कहा की संपूर्ण मस्जिद परिसर ज्ञानवापी बाबा विश्वनाथ की है और अभी तो केवल पूजा करने के अधिकार पर सुनवाई हो रही है और पूजा करने के अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने 30 मई को अगली तारीख सुनवाई के लिए दी है जो आज के सुनवाई जारी रहेगी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने मीडिरिपोर्ट – मनोकामना सिंहया से बात करते हुए कहा की वर्सीप एक्ट पर सुनवाई पूरी होने के बाद वो शिवलिंग के छेड़छाड़,तोड़फोड़ और उनका स्वरुप बदलने के खिलाफ आगे की कार्यवाही करेंगे।