वाराणसी
बहरी नाला पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार ने सगड़ी में मारी टक्कर सगड़ी चालक समेत तीन घायल
वाराणसी| वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के बहरी नाला स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को 17 वर्षीय आदर्श पटेल नांमक एक युवक को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार समेत एक अन्य घायल हो गए| वही ग्रामीणों के सूचना पर पहुँची| एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले गए बताते हैं कि आदर्श पटेल पुत्र रामबली पटेल निवासी लखनसेनपुर थाना कपसेठी अपने खेत से सगड़ी पर घास लादकर अपने घर लखनसेनपुर गांव जा रहे थे तभी भदोही की ओर से तेज रफ्तार से वाराणासी की तरफ जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी| जिसमे दो बाइक सवार मंजीत,मोहित तथा सगड़ी चालक घायल हो गए वही ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे|
Continue Reading