Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद में सामूहिक रोजा-इफ्तार से बढ़ा भाईचारे का प्यार

Published

on

गाजीपुर। रमजान के पाक महीने में उत्तर मोहल्ला स्थित दानिशवरा के आवास पर सामूहिक रोजा-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया। इस मौके पर जामा मस्जिद बहरियाबाद के इमाम ने कहा कि रोजा-इफ्तार का सामूहिक आयोजन आपसी भाईचारे को और मजबूत करता है। रमजान की इबादत इतनी अफजल मानी जाती है कि एक नेकी या एक फर्ज अदा करने के बदले अन्य दिनों की तुलना में 70 गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है। अफ्तार कराने वाले को भी रोजेदार की नेकी का पूरा सवाब बिना किसी कमी के मिलता है।

इस अवसर पर वरा खानदान, नवाज अहमद, दानिशवरा, इमामुलवरा, डॉक्टर निसार अहमद, तौहीद अहमद, डॉ. मुमताज अहमद, आफताब आलम, सलीम नेता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामूहिक दुआ की गई और रोजेदारों ने इफ्तार कर खुदा का शुक्र अदा किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa