गाजीपुर
बहरियाबाद पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस टीम ने गुरुवार को 2 वारंटी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने अपने हमराहियान के साथ किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं जयश्री (75 वर्ष), पुत्र मालवर, निवासी ग्राम खरका नसीरपुर, थाना बहरियाबाद, जिनका आपराधिक इतिहास फौ0मु0न0 545/14 धारा 147, 323, 427, 504, 506 भादवि में दर्ज है। दूसरा अभियुक्त रामअवध (60 वर्ष), पुत्र रामलेचन, निवासी ग्राम बरहाँ वृन्दावन, थाना बहरियाबाद, जिनका आपराधिक इतिहास मु0न0 2591/96 धारा 498(A), 504, 506 भादवि में दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए वारंटी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना बहरियाबाद की टीम सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने किया और टीम के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल थे।