गाजीपुर
बहरियाबाद कर्बला नगर लिंक मार्ग का लोकार्पण, गांववासियों ने जताई खुशी

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद क्षेत्र के आराजी कस्बा स्वाद स्थित कर्बला नगर के बहुप्रतीक्षित लिंक मार्ग का लोकार्पण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह मार्ग पुरानी पोस्ट ऑफिस के सामने से शुरू होकर जच्चा-बच्चा केंद्र तक जाता है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित इस खड़ंजा मार्ग का उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ एवं पूर्व पोस्ट मास्टर बाबू सुदर्शन सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सहाय ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा ही एक प्रधान का प्रथम कर्तव्य होता है। वहीं, समाजसेवी अब्दुल माजीद अंसारी ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए हो रहे कार्य निश्चित रूप से जनहित में हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि वर्तमान प्रधान गांव की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू ने कहा कि उनके कार्यकाल में जितने भी अधूरे कार्य शेष हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि ग्रामवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा में विधवा एवं विकलांग पेंशन योजना, शुद्ध पेयजल हेतु हैंडपंप मरम्मत, मनरेगा अंतर्गत तालाबों का निर्माण एवं सुंदरीकरण, करीब 1500 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, एवं विभिन्न लिंक मार्गों पर खड़ंजा कार्य सफलतापूर्वक कराया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के दिनों में इस मार्ग की दुर्दशा के कारण ग्रामवासियों को कीचड़ भरे रास्तों से होकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता था। अब इस मार्ग के बन जाने से शीतला मंदिर, आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र, ग्राम सचिवालय, मातृ-शिशु कल्याण उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय, विद्युत उपकेंद्र और सहकारी समिति तक पहुंचना आसान हो गया है।
मुख्य अतिथि बाबू सुदर्शन सिंह ने ग्राम प्रधान के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वे न केवल विकास कार्यों में अग्रणी हैं, बल्कि हर मौके पर गरीबों की आवाज बनकर उनके हितों की रक्षा भी करते हैं।
कार्यक्रम में रामजन्म सिंह, आमिर अब्बासी, नजीर अहमद, रशिद खान, मु. रियाज, मुन्ना अंसारी, मु. मुस्तफा, दयाचंद, माहे आलम, संजय सिंह, राणा सिंह, चंदा गुप्ता, नफीस अंसारी, मोनू राजभर, मंजू चौहान, सोनू अहमद, नसीम अहमद, अविनाश तिवारी, आशीष यादव, असलम, अमन अंसारी, साहिल अंसारी, इलियास, श्रवण कुमार, देवी शरण, दिनेश गुप्ता, अरमान, मु. अनवर, दिनेश बनवासी, संजय गौड़, मुन्ना पांडे, अहमद हसन, प्रमोद गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस लिंक मार्ग के निर्माण पर खुशी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि को शुभकामनाएं दीं।