Connect with us

गाजीपुर

बहरामपुर की दलित बस्ती 15 दिनों से अंधेरे में

Published

on

बिजली कनेक्शन बदलने से परेशान ग्रामीणों ने दुल्लहपुर उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

बहरामपुर (गाजीपुर)। बिजली कनेक्शन में बदलाव के चलते बहरामपुर की दलित बस्ती के सैकड़ों लोग पिछले पंद्रह दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की और बिजली विभाग से तत्काल समाधान की मांग की।

जानकारी के अनुसार, बहरामपुर गांव की लगभग 800 आबादी, जो वर्षों से दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र से बिजली प्राप्त कर रही थी, उनका कनेक्शन एक माह पहले भोजापुर उपकेंद्र से जोड़ दिया गया। लेकिन अब भोजापुर से भी कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे गांव में बिजली पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि जब भिक्खमपुर के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देने की कोशिश होती है तो वहां के लोग विरोध करते हैं, जिससे संकट और गहरा हो गया है।

ग्रामीणों ने इस समस्या का स्थायी समाधान अलग से ट्रांसफार्मर लगाने में बताया है। इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें सर्वजीत कुमार, सुनील, लालू राम, गोविंद कुमार, राजकुमार, नागेंद्र कुमार, शंकर राम और राजेंद्र राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

इस संबंध में दुल्लहपुर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता आर.के. राव ने बताया कि कनेक्शन के प्रयासों में दूसरे गांवों से विरोध की स्थिति बन रही है। जबरदस्ती कनेक्शन देने पर बड़ा विवाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि बहरामपुर के लिए अलग ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट तैयार कर भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलते ही नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया जाएगा।

Advertisement

पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. रामवृक्ष सिंह यादव ने प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि वे इस गंभीर समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और जल्द समाधान सुनिश्चित कराएंगे। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

बहरामपुर की यह बिजली समस्या स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के समक्ष एक चुनौती बन चुकी है, जिसका शीघ्र समाधान न होने की स्थिति में सामाजिक अशांति की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page