Connect with us

पूर्वांचल

बसपा छोड़ सभी पार्टियों ने यूपी को जंगलराज में ढकेल दिया: मायावती

Published

on

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को विरोधी दलों पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने उत्तर प्रदेश को राजनीति का अपराधीकरण, अपराध का राजनीतिकरण और माफिया की रक्षा करके “जंगल राज” में धकेल दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी है, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी”।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब है। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है। बसपा प्रमुख मायावती भी चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। वह पिछले दो दिनों से लगातार विरोधी दलों पर हमलावर हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंगले’ वाले बयान पर पलटवार करने के बाद मायावती ने सोमवार को भी यूपी की बीजेपी सरकार के कामकाज, कानून-व्यवस्था, पलायन को लेकर हमला बोला था। मायावती ने कहा था, ”भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।” मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ”यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa