Connect with us

अपराध

बलूचिस्तान में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

Published

on

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हिंसा की चिंगारी भड़क उठी है। किला अब्दुल्ला जिले में स्थित एक जांच चौकी पर अज्ञात उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए हैं। इस हमले ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के पास हुआ, जिसे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। हमलावरों ने अचानक जांच चौकी को निशाना बनाया और सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाईं। जवाबी कार्रवाई के बावजूद चार सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी दौरान एक अन्य घटना में किला अब्दुल्ला क्षेत्र में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो नागरिकों की मौत और 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मार्च में इसी प्रांत के सिबी क्षेत्र में भीषण हमला हुआ था, जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

Advertisement

लगातार हो रहे हमलों ने एक बार फिर बलूचिस्तान में सक्रिय उग्रवादी संगठनों और पाकिस्तान सरकार के बीच तनाव को सतह पर ला दिया है। क्षेत्र में सेना की मौजूदगी के बावजूद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa